World’s BIGGEST SHIPS EVER BUILT | दुनिया के सबसे बड़े
जहाज
Friends, आप मे से बहूत सारे लोगो ने समुंदरी जहाज़ मे सफर किया होगा, लकिन आज हम आपको कुछ नायब और सबसे लम्बे समुंदरी जहाज़ दिखाएंगे जो शायद आप ने पहले ना देखे हो। इन जहाज़ों की गिनती दुनिया के सबसे बड़े जहाज़ों में की जाती है।
1 The Oasis of the Seas – अगर आप समुंदरी जहाज़ मे यात्रा करना पसन्द करते है तो The Oasis of the Seas जहाज़ मे एक बार सफर करना तो बनता है। इस जहाज़ की लम्बाई 1187 feet और चौड़ाई 215 feet है। इस ship मे 18 मन्ज़िले है, 2000 से ऊपर workers काम करते है, 24 lifts लगी हुई है और कुल 2742 कमरे है। इसके अलावा इस ship मे यात्रिओ के लिए 20 restaurants, club, bar, swimming pool और even film theater तक है।
2 The Harmony Of The Seas – इस ship को Royal Caribbean International Company ने बनाया है और ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यात्री जहाज़ है यानि की the second largest passenger ship in the world . इस ship को बनाने मे 32 महीनो का समय लगा था और इसका वजन 2,26,963 TON है। इस ship मे कुल दो हज़ार सात सो सैंतालीस कमरे है and at a time इस ship मे 5,480 passengers रह सकते है। इस के साथ आपको इस ship मे swimming pool, Gym और Water Slides जैसे कई luxurious facilities मिल जाएँगी।
3 – CSCL Globe – ये समुन्दरी जहाज़ दुनिया का सबसे बड़ा goods यानि की माल ढोने वाला जहाज़ है, इस जहाज़ को Hyundai Heavy Industry ने बनाया है। इस जहाज़ की लम्बाई 400 meter और चौड़ाई 59 meter और गहराई 30 meter है। इस जहाज़ का आकर 4 football pitch के बराबर है। इस ship का वज़न 1,84,605 TON है और इस जहाज़ मे एक बारी मे 1,87,541 TON माल भरा जा सकता है।
Thanks for watching WEB WORLD FACTS Don’t forget to Subscribe Like and Share
Categories: Entertainment